दवाई की गोली के बीच की रेखा का क्या मतलब है, जो 90 प्रतिशत भारतीय नहीं जानते?
अगर आपने ध्यान दिया हो तो आपने देखा होगा की कुछ टैबलेट्स के बीच में एक लाइन बनी होती है क्या आप जानते है इन टैबलेट्स ये लाइन क्यों दी जाती है? इस लाइन का बहुत ही महत्वपूर्ण अर्थ होता हैं
मेडिसिन टेबलेट के बीच में लाइन इस वजह से दी जाती है जिससे आप उस टेबलेट को दो पार्ट में करके और उसकी पावर को कम करके खा सके, और आपको बता दूं कि ये लाइन हमें जायदातर सिर्फ हाई पावर के टेबलेट में ही देखने को मिलती हैं जिससे की अगर हमें कम पावर के टेबलेट की जरूरत हैं तो हम उसे हाफ या बीच में से तोड़ कर खा सके।
जैसे मान लीजिए आपने कोई मेडिसिन टेबलेट ली है जो 1000 mg की है और डॉक्टर ने आपको 500 mg लेने को कहा है तो ऐसे में उसे आप हाफ करके लेंगे. एक बात और ध्यान देने वाली ये की जिन मेडिसिन टेबलेट पर यह लाइन नही होती है उन मेडिसिन टेबलेट को आपको हाफ करके नही खाना चाहिए
0 Response to "दवाई की गोली के बीच की रेखा का क्या मतलब है, जो 90 प्रतिशत भारतीय नहीं जानते?"
Post a Comment