-->

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 07 May 2022 – Current Affairs Questions And Answers

करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 07 May 2022 – Current Affairs Questions And Answers



Q.1 7 मई 2022 को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया गया? सही विकल्प चुने

विश्व एथलेटिक्स दिवस
विश्व खेल दिवस
विश्व एड्स दिवस
विश्व हिंदी दिवस

Ans. विश्व एथलेटिक्स दिवस - विश्व एथलेटिक्स दिवस हर वर्ष 7 मई को मनाया जाता है. IAAF का उद्देश्य एथलेटिक्स में युवाओं की भागीदारी बढ़ाना और फिटनेस के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

Q.2 12वीं हॉकी इंडिया नेशनल सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में हॉकी टीम की कप्तानी कौन करेंगी?

नवप्रीत कौर
रानी रामपाल
वंदना कटारिया
गुरजीत कौर

Ans. नवप्रीत कौर - भोपाल (मध्य प्रदेश) में 6 मई से शुरू हुई 12वीं हॉकी इंडिया नेशनल सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने वाली पंजाब हॉकी टीम की कप्तानी नवप्रीत कौर करेंगी।

Q.3 निम्नलिखित में से किसने मूक बधिर लोगों के ओलंपिक ‘डेफलंपिक्स’ के 10 मीटर राइफल महिला स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?

वेदिका शर्मा
वेदिका वर्मा
अनुष्का सिंह
अवंतिका शर्मा


Ans. वेदिका शर्मा - मूक बधिर लोगों के ओलंपिक ‘डेफलंपिक्स’ के पांचवें दिन 10 मीटर राइफल महिला स्पर्धा में वेदिका शर्मा ने कांस्य पदक जीता इस खेल में साथी प्रांजली धूमल चोथे स्थान पर रही.

Q.4 निम्नलिखित में से कौन व्हाइट हाउस की पहली अश्वेत प्रेस सचिव बनेंगी?

वाइला डेविस
मिशेल ओबामा
ओप्रह विनफ्रे
कैरीन जीन-पियरे

Ans. कैरीन जीन-पियरे - अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कैरीन जीन-पियरे को व्हाइट हाउस की अगली प्रेस सचिव के रूप में नामित किया है। यह पहली अश्वेत प्रेस सचिव होंगी.

Q.5 निम्नलिखित में से चक्का फेंक एथलीट खिलाड़ी को एथेलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने डोप टेस्ट में पाजिटिव पाए जाने पर अस्थायी बैन लगाया?

सीमा पुनिया
कमलप्रीत कौर
दुती चंद
अन्नू रानी

Ans. कमलप्रीत कौर - डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर को एथेलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने डोप टेस्ट में पाजिटिव पाए जाने पर अस्थायी बैन लगाया है।

Q.6 हाल ही में एशियाई ओलम्पिक परिषद ने 10 से 25 सितम्बर तक होने वाले 19वें एशियाई खेल को स्थगित कर दिया यह खेल चीन के किस शहर में में होने वाले थे?

हांगझाऊ
वुहान
सुज्होऊ
चेंगदू

Ans. हांगझाऊ - चीन के हांगझाऊ में 10 से 25 सितम्बर तक होने वाले 19वें एशियाई खेल को एशियाई ओलम्पिक परिषद ने स्थगित करने की घोषणा हाल में की.

Q.7 मानव तस्करी रोकने के लिए किनके बीच हाल ही में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए?

बीएसएफ-सीआरपीएफ
सीआरपीएफ-डीआरडीओ
आरपीएफ-बीबीए
बीएसएफ-डीआरडीओ

Ans. आरपीएफ-बीबीए - रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और नोबेल शांति पुरस्‍कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन बचाओ आंदोलन (BBA ) के बीच हालही में को मानव तस्करी रोकने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर हुए।

Q.8 चीन के किस शहर में होने वाले विश्व विश्वविद्यालय खेलों को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल संघ (फीसू) 2023 तक स्थगित करने की घोषणा की?

शंघाई
चेंगदू
सिचुआन
गुंग्ज़होऊ

Ans. चेंगदू - चीन के चेंगदू में होने वाले विश्व विश्वविद्यालय खेलों को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल संघ (फीसू) ने 2023 तक स्थगित किया.

Q 9 .हाल ही में, किस राज्य की सरकार ने लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाए देने हेतु “मुख्यमंत्री मिटान योजना” शुरू की है?

छत्तीसगढ़
झारखण्ड
ओडिशा
केरल

Ans. छत्तीसगढ़ - हाल ही में,छत्तीसगढ़ राज्य की सरकार ने लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाए देने हेतु “मुख्यमंत्री मिटान योजना” शुरू की है

Q 10 .IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनी है?

अंकिता चौधरी
रवीना नायक
हर्षदा गरुड
सुष्मिता राव

Ans. हर्षदा गरुड -IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक हर्षदा गरुड बनी है?

0 Response to "करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी – 07 May 2022 – Current Affairs Questions And Answers"

Post a Comment

JOIN WHATSAPP GROUP

JOIN WHATSAPP GROUP
THE VOICE OF MP WHATSAPP GROUP

JOB ALERTS

JOB ALERTS
JOIN TELEGRAM GROUP

Slider Post